उत्तराखंड में केदारनाथ के पास यात्री हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ से दो किमी पहले गरुड़ चट्टी के पास हादसे का शिकार हो गया. आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर से हुए हादसे में 7 लोगों के मौत की खबर आ रही है. इस हेलीकॉप्टर में केदारनाथ धाम के यात्री सवार थे. हादसे का शिकार होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग की ऊंची लपटे उठने लगी. जानकारी के मुताबिक, ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ यात्रा से जुड़ा था और प्राइवेट कंपनी आर्यन की तरफ से संचालित किया जा रहा था. हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 7 लोगों की मौत हो गई है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जानकारी के मुताबिक, ये हेलीकॉप्टर फाटा से उड़ा था. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले हादसा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अक्टूबर को केदारनाथ का दौरा करने वाले हैं. वो 21 को केदारनाथ पहुंचेंगे और रात भर वहीं विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन वो बद्रीनाथ भी जाने वाले हैं. उनके दौरे से ठीक पहले को एजेंसियां अच्छा संकेत नहीं मान रही हैं. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर बेस से कुल 6 लोगों को लेकर उड़ा था, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया.