श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट में आज मोरान चाय बागान की जीत

असम चाय मजदूर संघ तथा भारतिय चाय संस्था ( एबीटा ) के संयुक्त सौजन्य से आयोजित श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट के सेपन चाय बागान खेल मैदान में आज के द्वितीय राउंड के चौथे खेल में मोरान चाय बागान ने दिखारी चाय बागान को 4 - 0 गोल से परास्त कर जीत हाशिल की । मोरान के रुपम मुर्मू ने 11 मीनट पर, ज्योतिषमान सावरा 24 मीनट पर एक एक तथा रामा सावरा ने 31 और 45 मीनट पर दो दल ने कुल चार गोल दागे । स्पर्धा के द्वितीय राउंड के अगले खेल में 18 अक्टूबर को खंगिया चाय बागान खेल मैदान में खोवांग चाय बागान का मुकाबला डब्बा चाय बागान दल से होगा ।