बुलेट बाबा के नाम से प्रसिद्ध मंदिर' चोटिला धाम, जहाँ बुलेट की होती है पुजा..

रिपोर्ट नीरज बोराणा ( बनासकांठा )

राजस्थान का एक ऐसा मंदिर जहाँ बुलेट बाइक की पूजा अर्चना होती है..

राजस्थान के पाली जिले के चोटिला गांव, जोधपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 जहां हर दिन सैकड़ों लोग सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना करते हैं और ओम बन्ना के मंदिर में दिखाई पड़ते हैं। 

यहां पर ओम बन्ना की 350 सीसी रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट जिसका नंबर 7773 है, जिसकी पूजा यहां पिछले 33 सालों से लोग करते आ रहे हैं, जब कि इसके पीछे की कहानी भी उतनी ही अधिक दिलचस्प है।

ओम सिंह राठौड़ जो आज श्री ओम बन्ना सा के नाम से प्रसिद्ध है, आज से 32 साल पहले साल 1988 की है, जब यहां राजपूत परिवार से नाता रखने वाले ओम सिंह राठौड़ ससुराल से होकर अपने गांव चोटिला आ रहे थे, तभी उस स्थान पर उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही ओम बन्ना की मौत हो गई। 

जिसके बाद मौके पर पहुंची रोहट पुलिस ने उनकी बाइक को थाने ले गई। लेकिन अगली सुबह का हादसा सबको चौंकाने वाला निकला। 

जब पुलिस को उनकी गाड़ी थाना में नहीं मिलकर हादसे वाली जगह पर मिली। जिसके बाद समझा गया कि किसी ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है यह एक चमत्कार हैं