डिब्रूगढ़ जिले के बामुनबारी पुलिस चौकी अंतर्गत लेंगेंरी आदर्श चिकित्सालय में राजगढ़ सारिंग पथार गांव के युवक दिवाकर देवघरिया 18 को आज रात लाया गया जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । टिंगखांग थाना के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सारिंग पथार गांव में युवक विजली के चपेट में आया था जिसके बाद उसे चिकित्सालय लाया गया था ।