MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में रत्नगर्भा धरती हीरे उपजती जा रही है. अब फिर राह चलते लोगों को कीमती हीरे मिले हैं. बुधवार को ही एक हीरा छतरपुर जिले के शख्स को तालाब किनारे टहलते समय मिला, जबकि दूसरे को मजदूर को हीरापुर टपरियन में खदान से बेशकीमती हीरा मिला है.

सबसे पहले छतरपुर जिले के पत्थरगुवां निवासी वृंदावन रायकवार की किस्मत चमकी. दरअसल, वृंदावन की पड़ोसी जिले पन्ना में रिश्तेदारी है. वह शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था. जब वह कमलाबाई तालाब के किनारे टहल रहा था, तभी नजर चमचमाते हीरे पर पड़ी, जिसे उसने उठा लिया और हीरा कार्यालय में जमा कराया. जहां मूल्यांकन करने पर पाया गया कि हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आसपास है.

वहीं, दूसरा हीरा छतरपुर जिले के ही गढ़ा निवासी वाले मजदूर दस्सू कोंदर को मिला है. वह पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था. उसने भी इस हीरे को कार्यालय में जमा करा दिया है,  जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है. 

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. वहीं, तालाब किनारे मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का हीरा है, तो वहीं खदान में मिला हीरा 3.40 कैरेट मटमैले रंग का है. 

वहीं, बीते माह यानी सितंबर में 29 तारीख भी पन्ना जिले में 'डायमंड डे' साबित हुई. इस दिन जिले की अलग-अलग खदानों से जेम क्वालिटी के 5 हीरे मिले,  जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. इन हीरों का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. इन सभी हीरों को 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.