पुणे: राज्य की राजनीति में बदलाव नजर आ रहा है। अब राजनीति में युवा नेता सक्रीय हो रहे हैं। ऐसे में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे भी एक्टिव दिख रहे हैं। अभी वे पुणे के दौरे पर हैं। मनसे के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर अमित ठाकरे के आदेशानुसार पूरे महाराष्ट्र में 1 से 7 अगस्त तक महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना उद्घाटन सप्ताह चलाया जा रहा है।
इसके अनुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना पुणे जिला की ओर से 2 अगस्त को कई कॉलेज में विद्यार्थी सेना यूनिट का उद्घाटन किया गया। इसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के सचिव आशिष साबले पाटिल उपस्थित थे। वाघोली के वि.शे.सातव. जू. कॉलेज, रामभाऊ मोझे कॉलेज, जी.एच. रायसोनी कॉलेज, जे.एस.पी.एम कॉलेज, बी.जे.एस कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज में विद्यार्थी सेना यूनिट का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर एड. गणेश म्हस्के, संकेत जाधवराव, सुशांत कुटे, सुनील विटकर, दत्ता व्यवहारे, हितेश बोराडे, संतोष कंचे, विश्वजीत कालभोर, आबा वालके, अनुल कुंजीर, सनी फलटणकर, मंगेश सातव, राहुल बागल, प्रदीप राठोड, प्रकाश जमधडे, अजिंक्य चौधरी, काका गायकवाड, बाप्पू सोनवणे, चेतन चौधरी, प्रदीप खरात, ऋतिक आव्हाले, सतीश वेताल आदि उपस्थित थे।