राज्य के अन्य जिलों के साथ विश्वनाथ में भी बिजली की बढ़ोतरी दरों को रद्द करने की मांग की असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने, 

विश्वनाथ चारिआली के एपीडीसीएल कार्यालय मे विश्वनाथ जिलाध्यक्ष दिलीप बरुआ के नेतृत्व में विश्वनाथ जिले के आधा सौ से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सटिया, साकोमथा, विश्वनाथ, बाघमारा, बिहाली और अन्य के मंडल कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बिजली बढ़ोतरी दरों को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 

वहीं वे वर्तमान सरकार के खिलाफ पोस्टर और बैनर ले कर उन्होंने बिजली मंत्री होशियार, बिजली मंत्री होशियार, एपीडीसीएल नो वर्क, नरेंद्र मोदी हाय हाय असम सरकार मुर्दाबाद बाद, हेमंत विश्व शर्मा मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।

विश्वनाथ जिले से विनीत झा की रिपोर्ट