एटरटेनमेंट डेस्क. बीते कुछ दिनों से ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी चर्चा में है। कपल ने 2020 में अपनी शादी को लेकर अनाउंसमेंट की थी पर कोविड के चलते यह टलती रही।अब दोनों 4 अक्टूबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं। 5 दिनों तक चलने वाली इस शादी में हर तरह के फंक्शन, रीति-रिवाज और पार्टियां शामिल हैं। इस खबर में हम आपको दोनों की शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल के बारे में बता रहे हैं...

30 सितंबर से शुरू होंगे कार्यक्रम

ऋचा और अली बीते कुछ दिनों से अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में जुटे हुए थे। अब दोनों दिल्ली पहुंच चुके हैं और अपनी शादी की रस्मों की तैयारियों में जुट गए हैं। इस शादी फंक्शन की शुरुआत 30 सितंबर को परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ होने वाली एक इनफॉरमल मीटिंग के साथ होगी। यह एक छोटा सा इवेंट होगा जिसमें दोनों की करीबी ही नजर आएंगे। इस फंक्शन में करीबन 30 से 35 लोग शामिल होंगे। 30 सितंबर से शुरू होने वाले ये कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलेंगे। ऋचा के दोस्त के बंग्ले पर होगी मेंहदी-संगीत

अब बात करते हैं 4 अक्टूबर को होने वाली दोनों की शादी के फंक्शन के बारे में। इस शादी की शुरुआत मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम से होगी। मेहंदी फंक्शन ऋचा के दोस्त के बंगले में किया जाएगा। जहां मेहंदी फंक्शन दोपहर में होगा वहीं उसी दिन शाम को संगीत सेरेमनी रखी गई है। दोनों की कार्यक्रमों में केवल 50 से 60 मेहमान शामिल होंगे।