यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-पटना एवं ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1) ट्रेन संख्‍या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर, 2022 से 28 नवंबर, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्‍येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 29 नवंबर, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

2) ट्रेन संख्‍या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 29 नवंबर, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अक्टूबर, 2022 से 30 नवंबर, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाना, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09417 एवं 09523 की बुकिंग 1 अक्‍टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।