मथुरापुर में प्रतिष्ठित सोशियल वेल्फेयर का वर्षगांठ समारोह आयोजित।
चराईदेव जिला के अन्तर्गत मथुरापुर क्षेत्र में कल्याणकारी गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से 2018 में गठित एक स्वैच्छिक संगठन सोशियल वेल्फेयर मथुरापुर ने आज अपनी चौथी वर्षगांठ पालन की।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी जुगल बरगोंहाई ने दीप प्रज्ज्वलन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सोनारी समष्टि विधायक धर्मेश्वर कोंवर,आमगुड़ी प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेन सांगमाई, मथुरापुर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपांकर चेतिया, सोला हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल प्रियसेंग साउलू, सेवानिवृत्त शिक्षक खेलिलुर रहमान और सामाजिक कार्यकर्ता अतुल राजकोंवर इत्यादि उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम का परिचालन प्रणव बरगोंहाई ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। स्कूली बच्चों को परियों की कहानियों की किताबें, बच्चों की पत्रिकाएं और अन्य शिक्षण सामग्री और फल वितरित किए गए। 2018 में उक्त स्वयंसेवी संगठन का गठन विधायक धर्मेश्वर कोंवर के सहयोग से किया गया था, जो कि राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक शिक्षक थे। संगठन ने स्वस्थ सामाजिक वातावरण, शैक्षिक वातावरण बनाने और युवाओं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यों को संपन्न करने हेतु पहल की है।