हैदराबाद में एक सनसनीखेज और हाइप्रोफाइल वारदात सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam party, TDP) यानी टीडीपी के संस्थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) हैदराबाद में अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटकी पाई गई हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर लटकी हुई मिलीं। सहायक पुलिस आयुक्त एम सुदर्शन ने कहा कि उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) ने सोमवार को जुबली हिल्स स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली। उमा माहेश्वरी पूर्व सीएम और टीडीपी पार्टी के संस्थापक एनटीआर (NT Rama Rao) की छोटी बेटी हैं।

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उमा माहेश्वरी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में जांच जारी है। उमा तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं। उमा चार बहनों में सबसे छोटी थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और नारा भुवनेश्वरी उनकी बहनें हैं। नारा भुवनेश्वरी तेदेपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की पत्नी हैं। चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और परिवार के अन्य सदस्य उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) के आवास पर पहुंचे।