भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार तीसरे दिन भारत में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, भारत में सक्रिय मरीजों (Corona Active Cases in India) की संख्या 1,40,760 है. भारत में सक्रिय मामलों की दर 0.32 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.48 प्रतिशत है.

बीते चौबीस घंटों में 18,301 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,30,63,651 है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.80 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.40 प्रतिशत है. अब तक 86.90 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 4,17,895 जांच की गई