आगरा: बीएएमएस की कॉपी बदलने के मामले में आज हरीपर्वत थाना पुलिस ने दो और लोगों की गिरफ्तारी की है। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से कुछ कॉपियां भी बरामद हुई हैं। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कॉपी बदलने के मामले में हरीपर्वत थाना पुलिस टेंपो चालक देवेंद्र और डॉक्टर अतुल यादव को जेल भेज चुकी है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्गेश और पुनीत भी कॉपी बदलवाने का काम करते हैं। पूछताछ की गई तो पकडे गये व्यक्ति दुर्गेश ठाकुर ने बताया कि वह, राहुल पाराशर, पुनीत, रंजीत, जयन्त, अशरफ डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएएमएस में पढने वाले छात्र व छात्राओं से रुपया लेकर उनके परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने व फेल छात्र व छात्राओं को पास कराने का काम करते हैं। ये लोग देवेन्द्र सिंह के माध्यम से कॉपियाँ अपने पास मँगवाते थे तथा जो छात्र फेल होते थे उनकी कॉपियों के स्थान पर हमारे द्वारा लिखी गई कॉपियाँ रख देते थे।
एसपी सिटी ने बताया कि पुनीत हाथरस के एक कॉलेज में बीएएमएस तृतीय वर्ष का छात्र है। अभी कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी होगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरी पर्वत अरविंद कुमार, स्वाट टीम के एसआई अजय कुमार एसआई मोहित कुमार, नीलम राणा, निशामक त्यागी आदि शामिल रहे।