नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान पीटर सीलार (Pieter Seelaar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. 34 वर्षीय डच खिलाड़ी का मानना है कि वह लगातार अपनी पीठ की दर्द की समस्याओं की वजह से मैदान में अपना शत प्रतिशत योगदान नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'साल 2020 के बाद से मेरी पीठ की समस्याएं इस हद तक बढ़ गई हैं कि, अफसोस मैं अब वह सब कुछ नहीं कर पा रहा हूं जो मैं कर सकता हूं.'
सीलार ने नीदरलैंड्स के लिए सर्वप्रथम छह जुलाई साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह अपने डेब्यू मुकाबले में आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले परवेज महरूफ का शिकार बनें थे. बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने डच टीम के लिए वनडे में 57 मैच खेलते हुए 39 पारियों में 12.0 की एवरेज से 347 बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 43 रन है.