अमेरिका के मैक्सिको में भूकंप का तगड़ा झटका आया है. मैक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर भूकंप आया.सोमवार को आए इस जोरदार भूकंप में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. इमारतों को नुकसान पहुंचा, बिजली गुल हो गई और मैक्सिको सिटी के निवासियों को सुरक्षा के लिए सड़कों पर भेज दिया गया. राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि एक स्टोर में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि राजधानी में भूकंप के झटके के बाद तत्काल नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.
अपने संबोधन में मौत की घोषणा करने से पहले एक मैसेज में लोपेज ओब्रेडोर ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास के इलाकों में नुकसान हुआ है. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं. भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था. शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बतायी गई थी.