महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के इस्तीफे के बाद से हर तरफ चर्चा का माहौल बना हुआ है. हर कोई शिवसेना के प्रमुख उद्धव के इस इस्तीफे को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच भला बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कैसे पीछे रह सकती थीं. कंगना ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए एक वीडियो (Kangana Ranaut Video) सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना साफतौर पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं. कंगना इस वीडियो में कहती हैं कि 1975 के बाद से यह समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोडो कि जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, तो उसका घमंड टूटना निश्चित है. दूसरी ओर हनुमान जी को शिव जी का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें तो शिव भी नहीं बचा सकते.