सिर्फ 25साल की उम्रमे भारतीय मुलकी गुजराती हुमेरा गरासिया ने बरो ऑफ़ हैकनी मै सबसे कम उम्रकी स्पीकर बन के इतिहास रच दिया है,
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ग्रेट ब्रिटन मै प्राइम मिनिस्टर की रेसमे सबसे आगे नाम चल रहा है इस बातको अभी कुछ ही दिन हुवे है वही भारतीयलोगो के लिए एक और खुसखबरी हुमेरा गरासिया के नाम से आई.
गरासिया का परिवार मूल रूप से गुजरात के वलसाड का रहने वाला है और उनके पिता छोटी उम्र में ही ब्रिटेन चले गए थे। सिर्फ 15 साल की उम्र में गरासिया सक्रिय राजनीति में आ गई थीं। वह खुद को भारतीय मूल की एक गुजराती मानती हैं। उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से राजनीति से बीए की पढ़ाई की है। एक गोदाम में काम करने वाले उनके पिता रफीक अहमद वलसाड के नाना तैवाद से हैं, जबकि उनकी मां नजमा भरूच से हैं। गरासिया ने कहा, 'मैं पूरे ब्रिटेन में भारतीय मूल की सबसे कम उम्र की स्पीकर/सिविक मेयर हूं और लंदन बरो ऑफ हैकनी की अब तक का सबसे कम उम्र की स्पीकर हूं।'
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गरासिया ने कहा, 'मुझे साल 2018 में 21 साल की उम्र में पार्षद के रूप में चुना गया था और उसके बाद मैंने चार साल का कार्यकाल पूरा किया। मैं उस समय काउंसलर के रूप में निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की सबसे कम उम्र की नेता थी। मुझे मई 2022 में एक बार फिर से पार्षद के रूप में चुना गया।' उन्होंने कहा, 'मैं असमानता के मुद्दों पर फोकस करूंगी और नस्लवाद और भेदभाव जैसे मुद्दों से निपटने की कोशिश करूंगी। लंदन में जन्मी और पली-बढ़ी गरासिया के माता-पिता करीब 35 साल पहले गुजरात से चले गए थे। गरासिया हर साल अपने परिवार के साथ वलसाड आती हैं।
रिपोर्टर : वारिस सैयद
गुजरात, हिमतनगर