आगरा: विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जनपद आगरा में सात नवनिर्तित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण विधायक धर्मपाल सिंह, रानी पक्षालिका सिंह, छोटेलाल वर्मा एवं मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि यशपाल राणा तथा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिनव मौर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सात नवनिर्तित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण के साथ-साथ आं.बा कार्यकत्रियों के क्षमतावद्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु “सक्षम“ (पोषण मैनुअल) तथा विभाग द्वारा विगत पांच वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका “सशक्त आंगनबाडी“ का विमोचन भी किया गया।
उन्होंने बताया है कि विधायक धर्मपाल सिंह द्वारा पोषण की महत्ता के बारे में आं०बा० कार्यकत्रियों को सम्बोधित किया गया एवं अपील की गयी कि पोषण स्तर में सुधार हेतु समुदाय के बीच जाकर स्थानीय प्रतिनिधियों का सहयोग अवश्य लिया जाय, जिससे पोषण के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सकें तथा इसे एक जन आन्दोलन का रूप दिया जाये।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार, आर०एस० यादव एवं अम्बुज यादव के साथ बाल विकास परियोजनाओं से क्षेत्रीय मुख्य सेविकायें एवं 95 आं०बा० कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।