आगरा: सैयां में लूट करने वाले बदमाशों को होटल में पकड़ने गई पुलिस पर होटल संचालक और उसके पुत्र ने हमला बोल दिया। हंगामे के बीच में दो बदमाश मौके से भाग गए। एक को पुलिस ने पकड़ लिया।
सैयां में तमंचे के बल पर एक महिला से बदमाशों ने जेवरात लूट लिए थे। पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश बसई चौकी क्षेत्र में श्रीकुंज होटल में रुके हुए हैं। पुलिस लाइन में तैनात एसआई राजकुमार गिरी ताजगंज थाने के पुलिसकर्मियों को सादे कपड़े में लेकर उन्हें पकड़ने के लिए वहां पहुंच गए। पुलिस को आता देख होटल संचालक पप्पू यादव के बेटे ने हंगामा शुरू कर दिया। पप्पू यादव भी मौके पर आ गए। दोनों की आवाज सुनकर कमरे में रुके हुए बदमाश भाग गए। एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाश का नाम राजेंद्र निवासी शमसाबाद है। भागे हुए बदमाशों का नाम सचिन, देव हैं। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उन्होंने महिला के जेवरात तमंचे के बल पर लूटे थे। इसके साथ ही फतेहाबाद में कई मोबाइल लुटे हैं। बदमाश के पास से दो लूटे गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों को भगाने में सहयोग करने वाले सपा नेता और उसके बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।