उत्तर भारत में लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां लगातार बारिश के चलते दिलकुशा इलाके में एक दीवार ढह गई, जिसमें बच्चों, महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद कोहराम मच गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए संवेदनाएं व्यक्ति की हैं, एवं मृतकों के परिजनों के लिए 4- लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है. लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित दिलकुशा में हुए इस हादसे वाली जगह पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. हादसे में 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

हादसे में 2 लोग घायल, मृतकों में 3 नाबालिग

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रात के समय हुआ. बारिश की वजह से निर्माणाधीन दीवर ढह गई. इस हादसे में 3 नाबालिगों की मौत हो चुकी है, जबकि मृतकों में महिलाएं एवं पुरुष भी शामिल हैं. इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए, जिसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर (Law and Order) पीयूष मोर्डिया का भी बयान आया है. उन्होंने बताया कि ये हादसा भारी बारिश के चलते हुआ.