मोरान में सेंट्रो कार से 18 बकरियों सहित तीन बकरी चोरों को पुलिस ने धर दबोचा

मोरान में लग्जरी कार में 18 बकरियों समेत तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा । चोर जोरहाट की तरफ से सेंट्रो कार नंबर एएस04 ई 2007 में डिब्रूगढ़ जा रहे थे । मोरान थाने के नाका चेकिंग से भागते समय मोरान पुलिस ने पिछा करते हुए फटिकासुवा गांव में उन्हें धर दबोचने में सफलता पाई । पुलिस द्वारा पिछा करने के दौरान सेंट्रो कार अन्य वाहन से जा टकराई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई । कार से बरामद 18 बकरियों में से दो बकरियों की मौत हो चुकी थी । पुलिस को इस मामले में किसी बड़े चोरी रैकेट के शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। गौरतलब है कि लंबे समय से मोरान और आसपास के इलाकों में बकरी चोरों ने दहशत फैला रखा है । चोरों को पूर्व में भी चोरी में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा जा चुका था । पुलिस ने जांच के लिए उनके नामों का अबतक खुलासा नहीं किया है। मोरान पुलिस चक्राधिकारी सिद्देश्वर बोरो ने बताया कि थाना प्रभारी विजय दैमारी तथा एस आई भवेन दत्त की तत्परता से बकरी चोरों को धर दबोचा गया । बहरहाल मृत पाई गई दो बकरियों का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा ।