डिब्रूगढ़ दातव्य औषधालय के चुनाव में मोरान के मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधि विमल अग्रवाल मैदान में

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोबिड के दुसप्रभाव के चलते पीछले चार साल के अंतराल पर आगामी रविवार दिनांक 18 सितंबर को होने जा रहे असम प्रदेश के ऊपरी असम में मारवाड़ियों की सेवा कार्य को समर्पित सबसे बड़ी संस्था श्री मारवाड़ी दातव्य औषधालय नामक संस्था तथा जिसके ईकाई के रूप के आरोग्य भवन और औषधालय कार्यरत हैं - के चुनाव में मोरान के मारवाड़ी समाज ने सम्मिलित रूप से अपने प्रतिनिधित्व हेतु मोरान के सामाजिक कार्यकर्ता बिमल अग्रवाल को चुनाव मैदान में अपना प्रत्यासी बनाया है। विगत 13 सितंबर को मोरान के कुछ युवाओं बिनोद अग्रवाल, विजय मोर, सुशील बेड़िया, सुरेश पोद्दार, बिरेन अग्रवाल, पवन मोर, प्रसन्न पसारी तथा मनीष बेड़िया ने बिमल अग्रवाल के साथ डिब्रूगढ़ जाकर वोटर से घर घर या दुकानों में जाकर मुलाकात करते हुए बिमल अग्रवाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सभी वोटर ने भी अपनी इच्छा जाहिर की है कि वो बिमल अग्रवाल को नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में देखना चाहते हैं। बिमल अग्रवाल जिनका पर्सनल ID नंबर है - L / 155 बैलट पेपर में सीरियल नंबर 8 को अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मोरान संगीतमय सुंदरकांड समिति और मारवाड़ी युवा मंच के अलावा अन्य सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से की है। इस आशय की जानकारी विवाह भवन के सचिव पवन मोर ने दी है।