असम के गोलाघाट जिला अंतर्गत तोरफात अंचल में बृहस्पतिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। आज तोरफात निवासी मोहम्मद अर्शद अली ने जब अपनी निजी ई रिक्शे की बैटरी को चार्ज करने के तैयारी करने के दौरान बिजली दौड़ती तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ई रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करने वाले 62 वर्षीय मोहम्मद अर्शद अली की मौत हो जाने पर पूरे अंचल शोक की लहर दौड़ गई।