असम के गोलाघाट जिला अंतर्गत रंगाजान चाय बागान में एक नवजात शिशु के भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। बृहस्पतिवार को तड़के गोलाघाट जिले के रंगाजान चाय बागान में नवजात शिशु के भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। रंगाजान चाय बागान स्थित एक फार्मेसी के नजदीक एक महिला ने नवजात के भ्रूण दिखने पर इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को देते ही यह सनसनीखेज खबर पूरे अंचल में फैल गया। वहीं इस घटना के संदर्भ में एक स्थानीय महिला ने बताया कि कल देर शाम एक युवती के पेट में दर्द की शिकायत होने पर फार्मेसी आई थी। वहीं इस फार्मेसी दुकानदार से पूछे जाने पर उसने बताया कि कल शाम पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची युवती को केवल गैस से संबंधित सुई लगाया था। लेकिन नवजात के भ्रूण की बरामदगी से वह अवगत नही है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा जब उस युवती से पूछे जाने पर उसने बताया कि वह पिछले पांच महीने से गर्भवती थी और कल पेट में अत्यधिक दर्द होने पर फार्मेसी जाकर सुई लेने के बाद उसका गर्भपात हो गया। साथ ही इस युवती ने इसके पीछे बागान के ही राजा तांती नामक एक विवाहित युवक को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन आरोपी युवक ने उस पर लगे आरोपों से इंकार किया है। फिलहाल यह घटना जांच का विषय है। लेकिन नवजात के भ्रूण की बरामदगी से स्थानीय लोगों ने इसे शर्मनाक और निंदनीय बताया।