आगरा: सातवां अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव होटल ताज हवेली पर मंत्रोच्चारण के साथ बनाया गया। महोत्सव की रंगस्थली" आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नटरांजलि थिएटर आर्ट्स द्वारा आयोजित काइरो, इजिप्ट के कलाकारों के साथ किया गया। शिल्पग्राम के निकट रंगस्थली होटल ताज हवेली में प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन एवं नटराज पूजन किया। तत्पश्चात् इजिप्ट के कलाकारों को रक्षासूत्र बांध कर, रोरी चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर महेश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाधवा, डॉ प्रशांत चाहर,महेश कर्दम, गुरमीत स्वीटी कालरा, संजय अरोरा,पंकज गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि महेश शर्मा ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि विदेशों की संस्कृति की झलक हम अपने शहर में देख पायेंगे,साथ ही कहा कि आगरा के प्रख्यात समाजसेवी महोत्सव के मुख्यसंरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय कलाकार ब्रजभोग का भी आनंद ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में टीम नटरांजलि से लालाराम तैनगुरिया,मंच प्रबंधक रोहित कत्याल,स्वागतअध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा,मोहित कत्याल,भावना जादौन,डॉ वीना कौशिक,टोनी फास्टर,मालती चंदेल आदि उपस्थित रहे। संयोजक अलका सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला साहित्य एवं संस्कृतियों का आदान प्रदान करना है अत:आज पहली बार विदेशी कलाकारों ने समस्त कलाओं के देवता नटराज का पूजन एवं भूमि पूजन किया,इजिप्ट की टीम के डायरेक्टर मोहम्मद अशरफ एवं टीम ने भारतीय संस्कृति की भरपूर प्रशंसा की।स्वागतअध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने भारतीय संस्कृति अतिथि देवो भव:अर्थात अतिथि देवतास्वरूप है।उन्हें अतिथिरूपी देव समझ सेवा-सत्कार करना एक महान कार्य है।अतिथि देवाे भव:के तर्ज पर आगरा की जनता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले अपील की हैं।