आज गोलाघाट जिला उपायुक्त कार्यालय के सभागार में समागत शारदीय दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से अयोजित किए जाने के संदर्भ पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन, पूजा समितियों के प्रतिनिधियों और संबन्धित विभागों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिला विकास आयुक्त अर्पा बागलारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त कुलदीप हाजरिका ने बैठक की उद्देश्य व्याख्या करते हुए दुर्गोत्सव को सुचारू रूप से अयोजित किए जाने के लिए सभी पक्षों के सहयोग एवं योगदान की कामना की। वहीं दूसरी तरफ पूजा आयोजित किए जाने के लिए प्रशासन की ओर से अनुमति हेतु आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितम्बर तक निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पूजा समिति को अपनी पूजा स्थली में पूजा मंडप निर्माण के दौरान सार्वजनिक गलियां-सड़के बंद न हो इस विषय पर नजर रखना होगा। पूजा समितियों को पर्याप्त संख्या में स्वयं सेवकों को नियुक्त करना पड़ेगा और पुरूष महिलाओं के प्रवेश तथा प्रस्थान के लिए अलग अलग मार्गों की व्यवस्था करना पड़ेगा। आज उक्त बैठक में पूजा मंडप में अग्नि निर्वापक उपकरण उपलब्ध रखने, पूजा स्थल के आस पास यातायात नियन्त्रण की व्यवस्था करना, साफ सफाई बरतने, प्लास्टिक की सामग्रियों के उपयोग से बचने, रात दस बजे के बाद माइक आदि साउंड सिस्टम को बंद करने, मादक द्रव्यों के व्यवहार को रोकने, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों की बिक्री को बंद करने, दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने और प्रतिमा विसर्जन के दिन ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, धनसिरी घाट पर प्रतिमा विसर्जन की अच्छी व्यवस्था आदि विषयों के संदर्भ में संबंधित विभागों के साथ ही पूजा समितियों को कई निर्देश दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने पूजा समितियों से पूजा मंडप में सी सी टी वी कैमरे लगाए जाने का भी आह्वान किया। इस दौरान जिला विकास आयुक्त ने इस बार पूजा सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से अयोजित किए जाने के लिए सभी पक्षों से सहयोग की कामना की। बैठक में शामिल गोलाघाट नगरपालिका अध्यक्षा दुलुमनि बोरबोरा ने पूजा स्थलों पर किसी तरह की अप्रितिकर घटना न हो और साफ सफाई बनाए रखने के लिऐ सभी को नजर बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक माधुर्य बरुवा ने पूजा के दिनों कानून व्यवस्था अटूट बनाए रखने के लिए सभी के सहयोग की कामना की। आज उक्त बैठक के दौरान पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भी शारदीय दुगोत्सव सुचारू रूप से सम्पन्न किए जाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पल्लवी गोगोई और सुलताना अख्तर अहमद, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी, चक्र अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों और सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं