आज अखिल असम निवनिर्मित पॉलिटेक्निक तथा दो इंजिनियरिंग कॉलेज के कर्मी संस्था के सौजन्य से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। जिले के फर्काटिंग अंतर्गत स्थित गोलाघाट पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मियों ने पिछले 7 महीनों से उनके वेतन का भुगतान न किए जाने के विरोध में आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल बैठ गए। वहीं हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि पिछली बार रंगाली बिहू के मौके पर भी उन्हे अपने वेतन से वंचित होना पड़ा था और पिछले सात महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे सभी कर्मचारियों को अब पुनः शारदीय दुर्गा पूजा के मौके पर भी यदि बकाया वेतन का भुगतान नही किया गया तो उनके परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। अतः शीघ्र ही उनके बकाए वेतन का भुगतान किया जाय।
गोलाघाट पॉलिटेक्निक कर्मियों ने 7 महीने के बकाया वेतन की भुगतान की मांग करते हुए हड़ताल पर बैठे।
![](https://i.ytimg.com/vi/Vd2tEiOOS7A/hqdefault.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)