दरगं जिला आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को मगंलदै थाने का अन्तर्गत गेरीमारी क्षेत्रों में एक अभियान चलाया । गोपनीय सूत्र के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के मगंलदै चक्र का प्रभारी आबकारी निरीक्षक डुम्बरू धर डेका के नेतृत्व में निकला एक टीम ने मगंलदै चक्र ने गेरीमारी के कच्ची शराब की भट्ठियों में छापा मारा । छापे की दोरान गेरीमारी के शराब भट्ठी चलने बाले मधुराम बगलारी उर्फ गारोक को अवैध तरीके से शराब बेचने के लिए गिरफ्तार कर लिया । शराब बेचने वाले मधुराम बगलारी उर्फ गारोक के पास 25 लिटर देशी शराब आबकारी विभाग को मिला ओर मधुरम बगलारी के खिलाफ 25 लीटर अवैध देशी शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया है.

आबकारी विभाग के मंगलदाई सर्कल के प्रभारी निरीक्षक दांबरुधर डेका ने कहा कि शराब भट्ठी चलना बाले मधुराम बगलारी को जेल भेज दिया गया है।आबकारी विभाग के इस कार्य को मगंलदै निवासियों ने प्रशंसा की है साथ ही कहाँ है कि मधुराम एक छोटा अबैध शराब कारोबारी है जबकि ज़िले में कई स्थानों पर आबकारी बिभाग के मिली भगत से बड़े पैमाने पर देशी शराब का कारोबार होता है