लोकनायक तुलसीदास नाटक का हुआ मुहूर्त।

गोरखपुर। श्री राम हर भारतीय के दिलों में हैं और उनके जीवन को सरल तरिके से जन जन तक पहुंचाने वाले रामचरितमानस के रचनाकार तुलसीदास के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन करना बहुत ही प्रशंसनीय है, सन रोज संस्थान के इस पहल के लिए नाट्य रूपांतरण लेखक और निर्देशक को बधाई देता हूं। 

उक्त बातें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कही। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन करना बहुत ही मुश्किल कार्य था, लेकिन लेखक और निर्देशकों प्रयास जल्द ही सफल होगा। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाल्मीकि रामायण के बाद श्री राम के गाथा को कृतियों के माध्यम से आम जनमानस तक किसी ने पहुंचाने का कार्य किया तो वह है गोस्वामी तुलसीदास। तुलसीदास के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन के लिए टीम के सदस्यों को बधाई देता हूं। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. रामचेत चौधरीने कहा कि महान रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास की कृतियां श्रीराम के मर्यादित जीवन को बताती है वही भविष्य की लोक समस्या भी इनके दोहों में वर्णित है, इसीलिए उन्हें लोकनायक कहा गया है। 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बैच एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निशांत शुक्ला, पीहू श्रीवास्तव, दिव्या भारती द्वारा भजन गीत प्रस्तुत करके किया गया, तत्पश्चात सभी अतिथियों ने लोकनायक तुलसीदास नाटक का मुहूर्त पोस्टर के माध्यम से किया। संस्थान के चेयरमैन एवं नाट्य निर्देशक लोकनायक तुलसीदास के नाट्य मंचन मंचन के बारे में बताया। उन्होंने जल्द ही नाट्य प्रस्तुति के लिए कहा। संस्था के संरक्षक विजय खेमका ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। 

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक शहाब तारिक, सचिव उमेश चंद्, देश दीपक, नाट्य रूपांतरण लेखक सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. सुमन श्रीवास्तवा, वीना आनंद, इरफान मुगल, रेखा गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, सुरेश अकेला, अर्जुन गुप्ता, अमरनाथ श्रीवास्तव, दर्शनानंद श्रीवास्तव, राकेश शीतकर, देशबंधु, ताईबा खान, लीला श्रीवास्तवा, शीला अग्रहरि, अनीश, दिव्या भारती, अर्चना शुक्ला, मुकेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।