कोलकाता में ED ने छापेमारी कर भारी संख्या में कैश बरामद किया है. ये कार्रवाई एक कारोबारी के घर हुई. ED के अधिकारियों के मुताबिक कारोबारी के घर से 17 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है.आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कोलकाता की एक मोबाइल गेमिंग ऐप कंपनी के प्रमोटरों पर छापेमारी के बाद 17.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है.
एजेंसी के मुताबिक अब इस केस में ED ऐप प्रमोटरों के पॉलिटिकल लिंक के एंगल पर भी जांच कर रही है. साथ ही ये भी पता लगा रही है कि इस कैश के किनसे लूटा गया है.मतलब इसके वास्तविक लाभार्थी कौन हैं. ED ने जांच में नोटो के बंडल जब्त किए थे. इसमें 500 रुपये के नोटों के बंडलों के साथ ही 2000 और 100 रुपये के नोटो की गड्डियां भी मिली हैं.ईडी ने ये कार्रवाई कोलकाता को गार्डनरीच इलाके में की थी. जांच एजेंसी आऱोपी आमिर खान की इस मामले में तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी आमिर टीम को नहीं मिला. एजेंसी के अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाईं. साथ ही नकदी की सही कीमत का पता लगाने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी बुलाया गया. इसके बाद एक ट्रक भी शाम को स्टील की बड़ी-बड़ी टंकियां लेकर मौके पर पहुंच गया ताकि जब्त की गई नकदी को बैंक में जमा करने के लिए ले जाया जा सके