आगरा: सभी थानों में इन दिनों मेडिकल कैंप लग रहा है। इसमें पुलिसकर्मियों का बीपी चेक होने पर हाई निकल रहा है। हर थाने में लगभग आधे पुलिस कर्मियों का बीपी हाई है। आज कमला नगर थाने में लगे मेडिकल कैंप में करीब 60 प्रतिशत पुलिसकर्मियों का बीपी हाई निकला।

कमला नगर थाने में सुबह 10:00 बजे से कैंप लगा।  पुलिसकर्मियों की बीपी की जांच की गई तो सभी का बीपी हाई निकल रहा था। पुलिस कर्मियों को शक हुआ कि बीपी की मशीन खराब है। जैसे ही थानाध्यक्ष का नंबर आया उनका बीपी सही निकला। इसके बाद मशीन खराब होने को लेकर सभी की शंका समाप्त हो गई। चौकी प्रभारी कमला नगर अंकित चौहान का 151, चौकी प्रभारी बलकेश्वर सुमित नागर का 153, पूर्व में चौकी प्रभारी बलकेश्वर रहे सुनील कुमार जो वर्तमान में थाने से अटैच चल रहे हैं उनका सर्वाधिक 160 बीपी निकला। अधिकतर पुलिसकर्मियों का बीपी हाई देख चिकित्सक ने उनसे कहा कि वह अपनी नींद पूरी लें। इसके साथ ही किसी तरह का तनाव ना लें।  इस पर कुछ पुलिसकर्मियों ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस समय एक साहब ने बीपी बढ़ा दिया है। हमें हर समय डर लगता है पता नहीं कब कारवाई का चाबुक चल जाए। कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन पर ड्यूटी का बोझ अधिक है इस वजह से बीपी हाई रहता है।