केजरीवाल ने कहा कि मैंने एलजी साहब से निवेदन किया है कि एमसीडी को थोड़ा दुरुस्त करते हैं, क्योंकि दिल्ली में सफाई की काफी ज्यादा समस्या हो गई है. चारों तरफ गंदगी फैलती जा रही है. जो कूड़े के पहाड़ हैं. अभी उनको जिस स्पीड से कम करने का सिलसिला चल रहा है, उस स्पीड से तो काफी समय लग जाएगा. अगर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी मदद चाहिए तो हम करने को तैयार हैं.
केजरीवाल ने बताया कि इन दो मुद्दों पर काफी चर्चा हुई. एक तो कूड़े के पहाड़ को कैसे ठीक किया जाए और दिल्ली में सफाई की व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए, क्योंकि सफाई की बहुत ज्यादा मेरे पास शिकायत आ रही है.एलजी वर्सेस सीएम पर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ यह दुर्भाग्यवश है और मैं उम्मीद करता हूं कि सिचुएशन इंप्रूव होनी चाहिए. हम दोनों के बीच में काफी अच्छे वातावरण में काफी अच्छी बात हुई. डीडीयू सैलरी मामले पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.