दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने के बहुत से कारण हैं. इनमें पराली जलाना, पटाखे, वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण आदि शामिल हैं. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते दिल्ली सरकार ने इस बार 15 फोकस बिंदुओं पर बेस्ड विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है.
विंटर एक्शन प्लान में पराली जलाने, धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, ओपन कूड़ा बर्निंग, औद्योगिक प्रदूषण , ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप, हॉट स्पॉट, रियल टाईम अपोरशमेंट स्टडी (IIT कानपुर द्वारा), स्मॉग टावर, ई-वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना या वृक्षारोपण करना, अर्बन फार्मिंग, इको क्लब एक्टीविटीज/जन भागीदारी को बढ़ावा, पटाखे जलाने पर रोक और केन्द्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे बिंदु शामिल किए गए हैं.
केन्द्र सरकार से मदद का अनुरोध
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन सर्दियों के प्रदूषण से संयुक्त अभियान के बिना निपटना मुश्किल है. इसलिए हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने में दिल्ली सरकार का सहयोग करे. इस पत्र के माध्यम से हमने केन्द्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए समय मांगा है ताकि विंटर एक्शन प्लान से सम्बंधित हम अपने सभी बिंदुओं को रख सकें.