Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गोरखपुर/शांताराम नगरकर हाता मे इस वर्ष 101वीं बार गणपति बप्पा का उत्सव मनाया गया, 101वर्ष पूर्व शुरु गणपति स्थापना को अब चौथी पीढी के अथर्व नगरकर द्वारा स्थापित कर परंपरा को जीवित रखा गया है। मराठी परिवारों द्वारा शुरु गणपति उत्सव अब जन जन का उत्सव हो गया है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपने घरों में, मोहल्लों में, गणपति की स्थापना कर अपने अनुसार पूजा करते हैं, पर नगरकार परिवार में अभी भी पूर्ण श्रद्धा एवम पवित्रता द्वारा स्थापना से लेकर विसर्जन तक का काम किया जाता है।

 हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणपति बप्पा को स्थापित करने के बाद 10 दिन पूरे भाव के साथ पूजा अर्चना, भजन संध्या, भोजन वितरण करने के साथ आज नागरकर हाता, हुमायूंपुर में स्थापित गणपति का विसर्जन किया गया। विसर्जन के पूर्व बप्पा की आरती की गई,व सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।गणपति महोत्सव की जानकारी देते हुए मराठी समाज की चित्रा नगरकर ने बताया की पूर्व में हम लोगों द्वारा स्थापित गणपति की पूजा में ब्रह्मालीन महंत अवैध नाथ जी व उनके बाद योगी आदित्य नाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति रहती थी, पर अब मुख्यमंत्री पद के जिम्मेदारी एवम व्यस्तता के कारण आना नहीं होता है।

गणपति बप्पा की स्थापना एवम विसर्जन की पूजा पद्धति बहुत आसान रखी गईं हैं। गणपति विसर्जन अपनी सुविधानुसार कोई परिवार डेढ़ दिन, कोई 3 दिन व कोई दस दिन विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करके उनको अगले साल बुलाते हुए उनका विसर्जन करते हैं।मान्यता है कि सच्चे मन से गणपति बप्पा की आराधना से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है। नगरकर परिवार के लोग भी 101 वर्षो से ज्यादा समय से अपने निवास पर गणपति की स्थापना कर 10 दिनों की पूजा करने के बाद उनका विसर्जन करते हैं, इन 10 दिनों में समाज के भिन्न भिन्न धर्मो के लोग भी आकर प्रसाद चढ़ाते है, कीर्तन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं,आज10 दिनों की पूजा के साथ गणपति विसर्जन किया गया।व अगले वर्ष के लिए गणपति बप्पा को आमंत्रित किया गया सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस वर्ष के आयोजन में सुरेश नगरकर, दीपक आत्रे, स्मिता, शोभा होसिंग,ममता,वंदना,अंजू, राखी रॉय, सारिका,रूपेश,बासु, कादम्बिनी,मुक्ति,ऋतु, निरुपमा, शरद,सचिन त्रिपाठी, निर्मोन रॉय,नवीन,शरद शुक्ला, विवेक, माया गुप्ता,सुरेन्द्र नाथ यादव,डॉ शालिनी,सुमित कक्कड़,चारु, कीर्ति नागरकार, नूतन शुक्ला, समृद्धि,सृष्टि,नव्या,अविका, आव्या, अनाया, शिखा नगरकर, शंभू गुप्ता,अविरल,गुरु प्रसाद, शैलेश श्रीवास्तव,अंशू, नंदकिशोर,राशिद,वंदना,पिंकी चौधरी,विक्रम सरकार, रितेश, कान्हा, कृष्णा, विवेक,शरद, धीरज, पीहू, विजय कुमार श्रीवास्तव, वंदित सिंह, राहुल, वैभव गुप्ता, इरशाद, विनोद सहस्त्रबुद्धे, प्रीति, अंजू दुबे, विशाल, प्रतिज्ञा,आलम आदि की सहभागिता रही।