असम के गोलाघाट जिला अंतर्गत बोकाखात महकमा के कुरूवाबाही अंचल में बृहस्पतिवार की रात एक महिला की नृशंस हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। वहीं इस घटना के बाद से ही मृतक महिला का पति मानस गांगुली फरार है। आज सुबह जब स्थानीय लोगों ने पापोरी के घर में प्रवेश करने पर उसके शव को देखते ही बोकाखात पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों के दल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामला दर्ज कर घटना के पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने लम्बे समय से मानस गांगुली और पापोरी के बीच पारिवारिक कलह चलते रहने की वजह से कल रात उसकी हत्या कर फरार होने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि मृतका पापोरी सैकीया गांगुली बोकाखात की एक आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के रुप में नियुक्त थी।