इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरनेशनल मैगजीन ‘पेपर’ के लिए कुछ न्यूड फोटोशूट कराए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी.हालांकि, बाद में इसे कवर-अप करने के लिए रणवीर ने कुछ दिनों बाद ही एक और फोटोशूट करवाया जिसमें उन्होंने पूरे कपड़े पहन रखे थे. लेकिन अब उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है जिसके बारे में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा है कि अपने करियर के पहले एड को उन्होंने खुद ही लिखा था
रणवीर सिंह ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैंने अपना विज्ञापन खुद लिखा था, ये ड्यूरेक्स कंडोम के लिए था. मेरी पहली फिल्म हिट हुई थी लेकिन उतनी ही दूसरी और तीसरी नहीं हुई थी. इसलिए मुझे विज्ञापन बनाने वालों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. मेरे पहले साल के बाद कोला और टेलीकॉम ब्रांड्स आए. उस वक्त मुझे ये सलाह दी गई थी कि अबी मत करो, जब आपकी अगली फिल्म हिट होगी तो हम डबल करेंगे या कुछ नहीं करेंगे. हम इन ब्रांड्स के लिए विज्ञापन केवल आपकी कीमत पर करेंगे.’रणवीर ने आगे कहा कि, ‘मेरी दूसरी फिल्म फ्लॉप हो गई और वो भाग गए. इसलिए मुझे चार साल तक इंतजार करना पड़ा. कुछ भी नहीं हो पा रहा था और मुझे खुजली हो रही थी क्योंकि ये मेरा सपना थीं. मैंने कहा कि मैं एक फिल्म स्टार बनूंगा और ब्रांड एंडोर्सर भी. इसलिए मेरे पास ड्यूरेक्स कंडोम के लिए आइडिया था. मैंने हकीकत में उन्हें फोन किया था और पूछा था कि क्या वो इसे करना चाहते हैं? तो वो इसमें शामिल हुए और बाकी की हिस्ट्री है.’बॉलीवुड न्यूज के मुताबिक, रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें कॉपी राइटिंग में महारत हासिल थी और जब वो एक इंटर्न के तौर पर काम कर रहे थे, उस समय भी वो क्रिएटिव डायरेक्टर्स को पछाड़ देते थे. कॉपीराइटर के स्किल ने उनकी बहुत मदद की, उस वक्त वो अपने एक्टिंग करियर के दौरान मुश्किल के दौर से गुजर रहे थे.