अब तक आपने बोर्ड परीक्षा केवल दसवीं और बारहवीं में होती हुई देखी होंगी लेकिन अब बोर्ड परीक्षा का यही पैटर्न अब मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं के एगजाम में भी देखने को मिलेगा.जी हां मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में अब बोर्ड के पैटर्न पर 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएंगी. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य बच्चों को छोटी क्लास में ही बोर्ड पैटर्न के लिए तैयार करना है. आइये जानते हैं क्या है सरकार की तैयारी
सीएम ने भोपाल में बीएचईएल दशहरा मैदान में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित 15,000 नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोंधितक करते हुए कहा कि ‘बच्चों का भविष्य गढ़ने का दायित्व शिक्षकों पर है. शिक्षक बच्चों को जैसा गढ़ेंगे, देश और प्रदेश का निर्माण वैसा ही होगा. भारत के भाग्यविधाता विद्यार्थी हैं और विद्यार्थियों के निर्माता शिक्षक हैं. शिक्षकों के सम्मान और उन्हें प्रणाम करने के उद्देश्य से ही आज का यह कार्यक्रम किया गया है.उन्होंने इन परीक्षाओं के पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी.