किंग कोहली एशिया कप की आख़री मैच का गुस्सा अफ़ग़ानिस्तान की टीम और अपने आलोचको पे उतार रहे रहे थे ऐसा उनकी बेटिंग के दौरान लग रहा था! शायद वोह अपने आलोचको से राहत इन्दोरी का शेर कहना चाहते हो !" अभी गनीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हु, वोह मुझको मुर्दा समझ रहे है, उसे कहो में मरा नहीं हु"
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
एशिया कप के टॉप 4 मुकाबले की भारत की आख़री मैच में शानदार प्रदर्शन रहा, वैसे भारतीय टीम फ़ाइनल मुकाबलेमें पेहले से बहार हो चुकी है! आज की भारत अफ़ग़ानिस्तान मैचमे रोहित शर्मा नहीं खेले उनकी जगह ओपनिंग खेलने आये किंग कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौक्के 6 छक्के मार के 200 की स्ट्राइक रेट से 122 रन की नाबाद बारी खेली! किंग कोहली की पारी के 122 रन की बल्लेबाजी के जितना भी पूरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम स्कोर नहीं बना पाई! विराट के अपने निजी 122 के स्कोर के सामने 111 रन पे ढेर हो गई! विराट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दुबई में उनके फेन्स झूम उठे और 71वी सतक की केक काट के सेलिब्रेट करने लगे! और विदेशी खिलाड़ी ओ में सबसे पेहले पाकिस्तानी प्लेयर मोहमद आमिर ने विराट के सतक के लिए ट्वीट किया ट्वीट में लिखा " so finally wait is over great 100 by king kohli "
टीम इंडिया ने एशिया कप के इस मुकाबले में 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था!आज की मैच विराट कोहली के नाम रही क्यूंकि काफ़ी अरसे से वेह फॉर्म नहीं जुटा पा रहे थे लास्ट 2019 से उन्होंने कोई भी सतक नहीं जड़ा था इस बिच कप्तानी भी चली गई!अब जब टी -20 वर्ल्ड कप ओक्टुबर में आ रहा है, और ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, उसके पेहले किंग कोहली का फॉर्म में आना काफ़ी मायने रखता है!
इस मैच में किंग कोहली!*
पिछला 70वा सतक 23 नवम्बर,2019 कोलकत्ता टैस्टमें लगाया था *कोहली का ये पहला अंतरराष्ट्रीय टी -20 शतक *1120 दीन बाद 71 वां शतक आया *दुशरे सबसे ज्यादा सतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये *अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24000 रन भी पुरे किये* अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 250 छक्के भी पुरे किये *अन्तर्राष्ट्रीय टी -20 में 3500 रन भी पुरे किये. *भारत की तरफसे टी -20 में एक पारी में सबसे ज्यादा 122* नाबाद रन भी बनाये!
भुवनेश्वर कुमार ने 4ओवर के स्पेल में एक मैडन ओवर के साथ सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट झटके!रिपोर्ट : वारिस सैयद, गुजरात.