अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट में आज ट्राईब्रेकर पद्धति से खोवांग चाय बागान की जीत
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
असम चाय मजदूर संघ तथा भारतिय चाय संस्था ( एबीटा ) के संयुक्त सौजन्य से आयोजित श्रमिक प्राण महेन्द्र नाथ शर्मा स्मृति अंतर बागान फुटबॉल टूर्नामेंट के डुमरदोलंग चाय बागान खेल मैदान में आज के दसवें दिन के खेल में खोवांग चाय बागान ने गोहांईबाड़ी चाय बागान को ट्राईब्रेकर पद्धति के 4 - 2 गोल से परास्त कर जीत हाशिल की । निर्धारित समय में दोनों दले एक भी गोल नहीं दाग सकी लेहाजा ट्राईब्रेकर पद्धति का साहारा लेना पड़ा जिसमें खोवांग गोरव खालखो, देव रविदास, सुदीप घटवार, हुनटू ग्वाला ने एक एक कर चार गोल दागा वहीं गोहांईबाड़ी का रातुल गोगोई तथा अतुल बरुवा सिर्फ दो गोल दी दाग सके । 7 सितंबर को आठाबाड़ी चाय बागान खेल मैदान में दुलियाबाम चाय बागान का मुकाबला रजाबाड़ी चाय बागान दल से होगा ।