2016 में एक फिल्म आई थी. 'बार बार देखो'. सलाह नहीं, फिल्म का नाम है. इसका गाना Kala Chashma अचानक से टिक-टॉक, शॉर्ट्स और रील्स पर वायरल हो गया है. सिर्फ इंडिया नहीं, चर्चित विदेशी सेलेब्स इस गाने पर नाचते हुए वीडियो बना रहे हैं. ये गाना 1991 में ओरिजिनली अमर अर्शी नाम के पंजाबी सिंगर ने गाया था. बाद में इसे 'बार बार देखो' के लिए बादशाह और नेहा कक्कड़ ने मिलकर रीमिक्स किया. 'काला चश्मा' के दोबारा चर्चा में आने के बाद अमर अर्शी से मिंट ने बात की. इस बातचीत में अमर ने बताया कि इस गाने के वायरल होने का उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा. न उन्हें कोई रॉयल्टी मिल रही है. न प्रॉपर क्रेडिट. इस गाने को रीमिक्स करने के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ था, वो उन्हें कभी समझ नहीं आया.