श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की आम सभा 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा

मोरान के मारवाड़ी समाज की पैरेंट संस्था श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की पीछले चार वर्ष से कोरोना के प्रकोप के चलते आम सभा काआयोजन संभव नहीं हो पाया था। अब जबकि परिस्थितियां अनुकूल हो गई है तो समिति की आम सभा 7 सितंबर बुधवार को संध्या 5.31बजे से श्री राधाकृष्ण विवाह भवन में आयोजित की जा रही है। इस सभा में मुख्य अतिथि स्वरूप डिब्रूगढ़ के समाजसेवी तथा प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेन लोहिया तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में तिनसुकिया के वरिष्ठ समाजसेवी रामजीवन सुरेका को आमंत्रित किया गया है। विवाह भवन के सचिव पवन मोर ने बताया कि पिछले दिनों चुनाव प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया था तथा सर्व सम्मति से 21 काउंसिल मेंबर निर्वाचित हो गए थे। फिर इन 21 सदस्यों की एक बैठक करके एक बार पुनः सेशन 2022 और 2023 के लिए काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में प्रहलाद तोदी का निर्वाचन करते हुए उन्हें समिति गठन का अधिकार दिया गया। पीठासीन अध्यक्ष प्रहलाद तोदी ने अपने कार्यकाल में विवाह भवन की एक नई एक्सटेंशन बिल्डिंग - गेस्ट हाउस के रूप में का निर्माण का कार्य चला रखा है तथा कार्य पूरी गति के साथ जारी है। आशा है इन दो सालों में इस गेस्ट हाउस परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगी । कल की सभा में मोरान के प्रतिष्ठित व्यवसाई तथा समाज बंधु स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को उनके स्वर्गारोहण उपरांत नागरिक अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा तथा उनका ये सम्मान उनके पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल को दिया जायेगा। इस अवसर पर ट्रस्ट की एक न्यूज बुलेटिन पत्रिका का विमोचन भी किया जायेगा। इस आम सभा में जहां एक तरफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की घोषणा को सार्वजनिक किया जायेगा वहीं दूसरी तरफ नई एक्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों तथा उपसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई जायेगीl सचिव और अध्यक्ष ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों से अपील करते हुए आग्रह किया है कि वो इस सभा में जरूर से तथा समय से उपस्थित होकर सभा को सफल बनाएं। इस आशय की जानकारी समिति के जनसंपर्क तथा प्रशासनिक अधिकारी बिमल अग्रवाल ने दी है।