केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार सुबह 10 से रात 8.30 बजे तक चंडीगढ़ में रहेंगे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी व अन्य अधिकारी शहर में मौजूद रहेंगे।गृहमंत्री के आने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पूरे दिन प्रशासन जुटा रहा। एयरपोर्ट से जिस रास्ते वह राजभवन पहुंचेंगे, उन सभी रास्तों की मरम्मत की गई और पत्थरों को पेंट किया गया। सड़क किनारे घासों की कटाई की गई।अमित शाह सुबह 10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह सीधे पंजाब राजभवन जाएंगे। राजभवन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ अमित शाह करेंगे। इसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर के एलजी और चंडीगढ़ के प्रशासक के अलावा इन राज्यों के राज्यपाल, डीजीपी व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) के पोर्टल का भी शुभारंभ किया जाएगा। साथ दी निदान डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और चंडीगढ़ के प्रशासक अपना भाषण देंगे। कार्यक्रम के दौरान नशे से आजादी पखवाड़ा की भी शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा उन राज्यों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने में उपलब्धि हासिल की है। आखिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपना संबोधन देंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एनसीबी के कार्यक्रम के बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर के एलजी और चंडीगढ़ के प्रशासक के अलावा इन राज्यों के राज्यपाल, डीजीपी व अन्य अधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक काफी अहम होने वाली है। हाल ही में नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक के बाद एक बार फिर अमित शाह इन राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें उत्तर भारत के कई राज्यों के मुद्दों पर चर्चा होगी।

अमित शाह का आधा दिन पंजाब राजभवन में निकलेगा। वह शाम को करीब साढ़े 4 बजे मौलीजागरां के स्कूल पहुंचेंगे। वहां से वह मौलीजागरां, किशनगढ़ और सेक्टर-12 में बने सरकारी स्कूलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत और जूडिशियल अकादमी के बीच खाली पड़ी जगह पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए नींव पत्थर रखेंगे और पोषण लड्डू अभियान की भी शुरुआत करेंगे। यहीं से शाह लोगों को संबोधित भी करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम की वजह से शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद सुखना लेक आम लोगों के लिए बंद रहेगी। लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। रात में 8 बजे अमित शाह के लिए आजादी का अमृत महोत्सव पर लेजर शो का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भी पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल व अन्य अधिकारी होंगे।

सुखना लेक पर वीवीआईपी विजिट को देखते हुए दोपहर बाद तीन से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। उत्तर मार्ग पर पुराने बैरिकेड चौक (सेक्टर-1/3/4 चौक) से सरोवर पथ सेक्टर-5/6/7/8 चौक (हीरा सिंह चौक) तक आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने मेहमानों व आमंत्रितों से अपील की है कि वे सुखना लेक समारोह स्थल पर पहुंचने के लिए पुराने बैरिकेड चौक (सेक्टर-1/3/4 चौक) की तरफ से आएं।इसके अलावा दोपहर बाद तीन से रात 10 बजे तक सुखना लेक पर घूमने आने वाले लोग सेंट कबीर स्कूल लाइट प्वाइंट से होकर किशनगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क से होते हुए किशनगढ़ चौक और किशनगढ़ गांव से होते हुए सुखना लेक के पीछे वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर दें। इसके अलावा वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर शहर में अन्य सड़कों पर यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित या डायवर्ट किया जा सकता है।