आगरा: अपर जिलाधिकारी (वि.रा) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थल सम्भाजन के सम्बन्ध में अन्तिम आपत्ति प्राप्त करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्तिम आपत्तियां प्राप्त हेतु स्थलीय निरीक्षण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया है कि मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं द्वारा अपना आधार नम्बर, फार्म-6बी में दिया जायेगा। बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान, मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण किए जाने की कार्यवाही दिनांक 31 दिसंबर तक, फार्म-6बी पर जमा कराये जाने की कार्यवाही की जानी हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु दिनांक चार सितम्बर (रविवार) एवं 25 सितम्बर को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया हैं। यह कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जायेगा, जहाँ पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर, अपने से संबंधित बूथ लेबिल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जायेगा, कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया हैं। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा। आधार नम्बर न होने की दशा में मतदाताओं द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड। बैंक, डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक। श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड। चालन अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छायाचित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय, राज्य सरकार, पीएमयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी छायाचित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड। संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान (यूडीआईडी) विकल्पों का प्रयोग किया जा सकता हैं।
उक्त अवसर पर राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेंश, विधायक बाबूलाल व छोटेलाल वर्मा एवं समस्त राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।