पाकिस्तान की तरफ से भारत से कारोबार दोबारा शुरू करने की बात है तो भारत का मानना है कि इस बारे में फैसला पाकिस्तान सरकार को ही करना है क्योंकि रोक भी उसकी तरफ से ही लगाई गई है।
उधर, पाकिस्तान की तरफ से ही उद्योग जगत व नागरिक संगठनों की तरफ से यह आवाज बुलंद होने लगी है कि भारत के साथ कारोबार पर लगे प्रतिबंध को जल्द से जल्द हटाया जाए। बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों की किल्लत हो रही है और फलों व सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ चुकी है। भारत उसे सबसे तेजी से मदद पहुंचाने की स्थिति में है लेकिन पीएम शाहबाज शरीफ की सरकार राजनीतिक वजहों से इस बारे में फैसला लेने से कतरा रही है।