खारुपेतिया में चार दिवसीय गणेशजन्मोत्सव

 नगर के यंग स्टार ग्रुप ने भी पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से चार  दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन किया  विद्वान पंडित बृजमोहन तिवारी के नेतृत्व में बिधिवत पूजा अर्चना किया गया इसके साथ ही नगर में कई स्थान पर धूम धाम से गणेशजन्मोत्सव का आयोजन किया गया