थान स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को निरस्‍त, आंशिक रूप से निरस्‍त, शॉर्ट टर्मिनेट, डायवर्ट, रेगुलेट एवं रिशेड्यूल किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:-

1. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस  

2. 31 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस

3. 26 जुलाई, 2022 से 4 अगस्‍त, 2022 तक की ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

4. 27 जुलाई, 2022 से 5 अगस्त, 2022 तक की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस

5. 1 अगस्‍त, 2022 की ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस

6. 2 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस

7. 27 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 22908 हापा-मडगांव एक्सप्रेस

8. 29 जुलाई 2022 की ट्रेन संख्या 22907 मडगांव-हापा एक्सप्रेस

9. 29 जुलाई 2022 की ट्रेन संख्या 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस

10. 1 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस

11. 26 जुलाई 2022 की ट्रेन संख्या 19320 इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस

12. 28 जुलाई 2022 की ट्रेन संख्या 19319 वेरावल-इंदौर एक्सप्रेस

आंशिक रूप से निरस्‍त एवं शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेटेड ट्रेनें  

1. ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्‍त) की जाएगी तथा इसलिए 3 अगस्त, 2022 तक सुरेंद्रनगर और हापा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

2. ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारंभ) होगी तथा 4 अगस्त, 2022 तक हापा और सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

3. 28, 30 जुलाई, 2022 एवं 1 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस - जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए सुरेंद्रनगर और जामनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

4. 29, 31 जुलाई, 2022 और 2 अगस्त, 2022 की ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा जामनगर और सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

5. ट्रेन संख्या 19209 भावनगर-ओखा एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी तथा इसलिए 3 अगस्त, 2022 तक सुरेंद्रनगर और ओखा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

6. ट्रेन संख्या 19210 ओखा-भावनगर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा 4 अगस्त, 2022 तक ओखा और सुरेंद्रनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

7. 29 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा इसलिए अहमदाबाद और सोमनाथ के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

8. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी होगी तथा सोमनाथ और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

रिशेड्यूल्‍ड ट्रेनें

1. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल ओखा से 03.00 घंटे देरी से प्रस्‍थान करेगी।

2. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस वेरावल से 2 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी।

3. 28 जुलाई और 4 अगस्त 2022 की ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ओखा से 3 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी ।

4. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 16337 ओखा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ओखा से 6 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्‍थान करेगी।

5. 29 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस कोयंबटूर से 4 घंटे देरी से प्रस्‍थान करेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें :

1. 29 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता विरमगाम-ध्रांगध्रा-मालिया मियाना चलेगी।

2. 28 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता मालिया मियाना-ध्रांगध्रा-विरमगाम चलेगी।

3. 30 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता मालिया मियाना-ध्रांगध्रा-विरमगाम चलेगी।

4. 27 जुलाई, 2022 की ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता विरमगाम-ध्रांगध्रा-मालिया मियाना चलेगी।

*************** पत्रकार रवि बी. मेघवाल by sms news @social_media_sandesh