वैसे तो मध्यप्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जहां भारी बारिश के चलते बारिश की झड़ी लगी हुई है, तो वहीं अब सावन में ही मध्यप्रदेश में सौगातों की झड़ी भी लगने जा रही है।जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आगामी 1 अगस्त को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे हैं, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को लगभग 2300 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

1 अगस्त का दिन प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विकास के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है, जहां शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शहर को करोड़ों रूपय की सौगात देंगे। इन सौगात में मुख्य रुप से राऊ सर्कल पर फोर लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन जिसकी लागत : 43.62 करोड़ है। इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच 4 लेन सड़क के काम की शुरुआत, जिसकी लागत 1,162.80 करोड़ है। तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम, जिसकी लागत : 31.54 करोड़ है। इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच 4 लेन सड़क का भूमिपूजन, जिसकी लागत 1,011.29 करोड़ है। इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत, जिसकी लागत : 42.58 करोड़ है।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी लगातार इंदौर शहर के विकास को लेकर अलग-अलग पहल करते रहते हैं, जिसमें उन्होंने पिछले लंबे वक्त से शहर का सड़क परिवहन सुधर सके इसको लेकर भी प्रयास किए हैं, वहीं अब सांसद शंकर लालवानी के यह प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं, जहां आगामी 1 अगस्त को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर शहर को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से मिलने जा रही इन सभी सौगातों के बाद शहर के सड़क परिवहन में सुधार होगा। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधरेगी। बता दें कि, प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बनने के बाद अब ट्रैफिक में नंबर वन बनने की तैयारियों में जुटी हुई है, जहां शासन प्रशासन की ओर से लगातार अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं सड़कों को सुधारने और चौड़ीकरण का काम भी निरंतर जारी है।