सशस्त्र सीमा बल की लालपुल स्थित 23 वाहिनी ने भारत भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के 20 चयनित स्कूल छात्रों को "सीमा दर्शन" का अवसर प्रदान किया । छात्रों को इस कार्यक्रम के दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवानो द्वारा की जा रही ड्यूटी सेवा आदि भी बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बच्चों की निशुल्क टी शर्ट, लोअर, केप और राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया । श्री राजीव राणा कार्यवाहक कमांडेंट ने सभी छात्रों को शुभकामना संदेश में बताया की बच्चे देश का भविष्य है। देश की नैतिक मूल्यों देश भक्ति की भावना हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान वृक्षारोपण भी छात्रों और उनके प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य ,शिक्षकगण, स्कूली बच्चे, अन्यगणमान्य अथिति एवम ग्रामवासी उपलब्ध रहे।

Sponsored

भारी बचत कार और फ्यूल दोनों पर - भाटिया एंड कंपनी बूंदी

मारुती सुजुकी S-CNG कार खरीदने पर अब CNG भरवाएं मात्र ₹ 76.22 per/kg की कीमत में, मार्केट रेट से ₹ 13.46 कम कीमत में | मारुती कार खरीदने पर भारी बचत | नियम और शर्तें लागू |