जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक मंत्री जयंत मल्ल बरुवा ने दरंग ज़िले के दीपिला पेय जल आपूर्ति योजना के परिभ्रमण के दौरान स्थानीय लोगो के शिकायत के आधार पर और कार्य में अनियमितता को देखते हुए शाखा अधिकारी प्रतुल भराली को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बिभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया उल्लेखनीय है क़ि कमीशन के अंक में डूबे होने के कारण दरंग ज़िले में जल जीवन मिशन योजना के अधिकांश  कार्य में अनियमितता हो रही है