सोनारी में रुणिचा नरेश बाबा रामदेवजी महाराज का भादवा महोत्सव पालन की तैयारी।
सोनारी, 26 अगस्त (निस) सोनारी में बाबा रामदेव सेवा संघ के तत्वावधान में रुणिचा नरेश बाबा रामदेवजी महाराज के भादवा महिने में दुज व दशमी महोत्सव का पालन किया जायेगा। जिसके लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
कार्यक्रम के तहत आगामी 29 अगस्त दुज महोत्सव के अवसर पर सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी परिसर में सांय 7 बजे पुजा-अर्चना, ज्योत व आरती होगी, 7.30 बजे से आमंत्रित अतिथि कलाकार किशोर शर्मा व दिलीप मलिया द्वारा भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि 8 बजे भंडारे का महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।
आगामी 4 सितंबर को दशमी महोत्सव के उपलक्ष में सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी में सांय 7 बजे पुजा-अर्चना, ज्योत व आरती होगी। तथा 5 सितंबर को प्रातः 4.30 बजे निशान पदयात्रा निकाली जायेगी जो कि सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर शिवसागर स्थित बाबा रामदेव धाम तक पहुंचने के बाद पदयात्री भक्तों द्वारा निशान चढ़ाने के बाद पुजा- अर्चना में शामिल होकर रात्रि में गाड़ियों द्वारा सोनारी के लिए वापसी होगी।
आयोजन समिति द्वारा भक्तों से अनुरोध किया गया है कि पदयात्रा में शामिल होने के इच्छुक भक्तगण अपना पंजीकरण 4 सितंबर तक करवा लेवें। पदयात्रा में अपने साथ छता व टार्च अवश्य रखें। टी सर्ट की व्यवस्था संघ द्वारा की गयी है। कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु संघ के अध्यक्ष अनिल लुणावत मो.9435150707, सचिव बिनोद शर्मा मो. 9401205217, सलाहकार संजय सराफ मो. 9435659131 पर सम्पर्क कर सकते हैं।